Raipur. रायपुर। राजधानी रायपुर के कचना इलाके में स्थित वर्मा फेब्रिकेटर्स नामक वेल्डिंग दुकान में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। दुकान संचालक ने सडडू स्थित मेट्रो ग्रीन सोसायटी से थाना विधानसभा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार, वह रोज की तरह 4 जुलाई 2025 की रात करीब 7:30 बजे काम खत्म कर अपने वर्कर्स के साथ दुकान बंद कर घर लौट गया था। लेकिन अगली सुबह यानी 5 जुलाई को जब वह दुकान पहुंचे और ताला खोलकर अंदर गए, तो केबिन के दरवाजे और टेबल के ड्रॉअर के
लॉक
टूटे हुए पाए। जांच करने पर उसमें रखे 15,000 रुपये नगद गायब थे।इसके बाद जब अन्य वर्कर्स भी दुकान पहुंचे, तो सभी ने मिलकर दुकान की जांच की। इस दौरान पाया गया कि कुल 35,000 रुपये की चोरी हुई है, जिसमें 3 नग 7 इंची ग्राइंडर मशीन, 4 नग 4 इंची ग्राइंडर मशीन और 1 नग 14 इंची कटिंग मशीन शामिल हैं। दुकान में लगे CCTV फुटेज खंगालने पर यह पता चला कि एक अज्ञात चोर रात करीब 11:30 बजे दुकान के गोदाम के पीछे की छत के रास्ते घुसा और रात 12:45 बजे तक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान उसने दुकान के पीछे गोदाम साइड और केबिन के पास लगे कैमरों को भी तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस वारदात के बाद सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।