Operation Sindoor: पहलगाम। Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हिंदू पर्यटकों पर हुए हमले के मामले में NIA को बड़ी कामयाबी मिली है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार दो कश्मीरियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने आतंकियों को पनाह दी और हमले से पहले उनकी मदद की थी। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान पहलगाम के बटकोट में रहने वाले परवेज अहमद जोथर और हिल पार्क निवासी बशीर अहमद जोथर के रूप में हुई है।
Operation Sindoor: एनआईए के मुताबिक उन्होंने जांच में पाया कि परवेज अहमद जोथर और बशीर अहमद जोथर ने पहलगाम के हिल पार्क में मौसमी ढोक (झोपड़ी) में लश्कर-ए-तैयबा के तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को जानबूझकर शरण दी थी। उन्होंने आतंकियों को भोजन, आश्रय और रसद सहायता प्रदान की और उनकी पहचान भी सुरक्षा एजेंसियों को गुमराह करने के इरादे से छिपाई।
Operation Sindoor: बता दें कि 22 अप्रैल को यह बर्बर आतंकी हमला पहलगाम के बैसरन घाटी में हुआ था, जिसे ‘मिनी स्विट्ज़रलैंड’ भी कहा जाता है। इसके जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया. इस गुप्त सैन्य अभियान में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में स्थित उन 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। गोपनीय खुफिया इनपुट, सैटेलाइट इमेजिंग और तकनीकी निगरानी के माध्यम से भारत ने यह पक्का कर लिया था कि पहलगाम हमले की साजिश बहावलपुर में रची गई और मुजफ्फराबाद से आतंकियों को एलओसी पार भेजा गया।