कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई 31 वर्षीय जूनियर डॉक्टर के पिता ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि CM ममता बनर्जी ने सबूतों से छेड़छाड़ की प्रक्रिया को संचालित किया। पिता ने कहा, “हमने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है और 54 सवाल उठाए हैं, जिनका जवाब अदालत को देना है ताकि मेरी बेटी को इंसाफ मिल सके। इस जघन्य अपराध और सबूतों से छेड़छाड़ में कई लोग शामिल हैं, जिसमें ममता बनर्जी ने अहम भूमिका निभाई।”
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने जांच के लिए डॉग स्क्वॉड को बुलाया था, लेकिन उसकी रिपोर्ट अभी तक उन्हें नहीं दी गई। “हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और अदालतें निष्पक्षता से काम कर रही हैं,” उन्होंने जोड़ा। पीड़िता की वकील करुणा नंदी ने कहा कि ताला थाने के पूर्व प्रभारी अभिजीत मंडल और कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की गिरफ्तारी को 180 दिन बीत चुके हैं। मंडल को सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप में 90 दिन बाद मात्र 2000 रुपये की जमानत पर रिहा कर दिया गया।
नंदी ने बताया, “हमने हाईकोर्ट में सीबीआई जांच की निगरानी की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी हमारी अर्जी मंजूर की है। अब हम हाईकोर्ट में आगे बढ़ रहे हैं।” यह मामला 9 अगस्त 2024 को हुआ, जब प्रशिक्षु डॉक्टर की अस्पताल में ड्यूटी के दौरान हत्या कर दी गई, जिसने देशभर में गुस्सा भड़का दिया था।