Manali Shocker: हिमाचल प्रदेश के मनाली के सोलांगनाला में पंजाब के लुधियाना की एक तेज रफ्तार थार ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद जब गाड़ी से युवक निकला, तो वह इतनी शराब के नशे में था कि ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. राहगीरों ने इस नजारे का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लिया. स्थानीय लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.
सोलांगनाला में बेकाबू थार ने मचाया उत्पात
मनाली के सोलांगनाला में पंजाब के लुधियाना की थार ने कई गाड़ियों को ठोका…गाड़ी से निकले युवक ने इतनी शराब पी थी कि देखिये कैसे डोल रहा है.@KulluPolice @PoliceKullu #HimachalPradesh pic.twitter.com/BLfG5NRto7
— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) March 18, 2025
uncontrolled-thar-created-havoc-in-solanganala-manali-hit-several-vehicles-driver-was-seen-staggering-due-to-intoxication