उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है ताकि उनकी मेडिकल हिस्ट्री और अन्य जानकारी हासिल की जा सके।
UP News : लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार सुबह एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-2845 में एक यात्री, जिसकी पहचान आसिफउल्ला अंसारी के रूप में हुई, मृत अवस्था में पाया गया। यह फ्लाइट सुबह 8.10 बजे दिल्ली से लखनऊ पहुंची थी। हैरानी की बात यह रही कि लैंडिंग के बाद भी आसिफउल्ला अपनी सीट से नहीं हिले और उनकी सीट बेल्ट तक नहीं खुली, जिससे यह संदेह गहरा गया कि उनकी मौत हवा में ही हो गई थी।
UP News :
बता दें कि फ्लाइट के लखनऊ पहुंचने पर क्रू मेंबर्स यात्रियों को उतरने के लिए तैयार कर रहे थे। इसी दौरान आसिफउल्ला की ओर ध्यान गया, जो अपनी सीट पर शांत बैठे थे। क्रू ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। पास जाकर उन्हें हिलाने की कोशिश की गई, मगर उनके शरीर में कोई हलचल नहीं दिखी। तुरंत फ्लाइट में मौजूद डॉक्टरों को बुलाया गया, जिन्होंने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आसिफउल्ला का सीट बेल्ट बंधा होना और उनके खाने-पीने की चीजों का हाथ भी न लगाना इस बात की ओर इशारा करता है कि उनकी मौत फ्लाइट के दौरान ही हो चुकी थी।
UP News : एक यात्री ने बताया कि आसिफ ने न तो अपना खाना छुआ और न ही कोई हरकत की, जिससे किसी को शक नहीं हुआ। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या उनकी तबीयत पहले से खराब थी या यात्रा के दौरान कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न हुई। इस रहस्य से पर्दा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उठ सकेगा।
इस संदिग्ध मौत ने पुलिस को भी हरकत में ला दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आसिफउल्ला की मृत्यु के पीछे की वजह क्या थी। उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है ताकि उनकी मेडिकल हिस्ट्री और अन्य जानकारी हासिल की जा सके।