Gwalior News: ग्वालियर: ग्वालियर शहर में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मुरार थाना क्षेत्र के सीपी कॉलोनी में दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक 7 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया।
Gwalior News: जानकारी के अनुसार, बच्चा अपनी मां के साथ स्कूल जा रहा था, तभी लाल रंग की बाइक पर सवार बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। इससे पहले कि मां कुछ समझ पाती, बदमाश बच्चे को उठाकर फरार हो गए।
Gwalior News: पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। शहर में नाकाबंदी कर दी गई है और आसपास के इलाकों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।