Miss World 2025 : हैदराबाद। भारत एक बार फिर वैश्विक मंच पर अपनी चमक बिखेरने को तैयार है, क्योंकि मिस वर्ल्ड 2025 की मेजबानी हैदराबाद में होने जा रही है। लगातार दूसरी बार इस प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन भारत में हो रहा है, और इस बार तेलंगाना सरकार ने कमान संभाली है। 7 मई से 31 मई तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में 120 देशों की प्रतियोगी हिस्सा लेंगी, लेकिन 200 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट को लेकर तेलंगाना में सियासी बवाल शुरू हो गया है।
Miss World 2025 : भारत की उम्मीद नंदिनी गुप्ता-
इस बार भारत की ओर से राजस्थान के कोटा की नंदिनी गुप्ता मिस वर्ल्ड का ताज हासिल करने के लिए मैदान में उतरेंगी। नंदिनी ने कोटा के सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की और मुंबई के लाला लाजपत राय कॉलेज से बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की है। उनकी प्रतिभा और आत्मविश्वास से देश को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं।
Miss World 2025 : पिछले साल की चैंपियन करेंगी ताजपोशी-
पिछले साल मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित मिस वर्ल्ड 2024 में चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने खिताब अपने नाम किया था। इस बार हैदराबाद में क्रिस्टीना नई विजेता को ताज सौंपेंगी, जिससे आयोजन में चार चांद लगने की उम्मीद है।
Miss World 2025 : 200 करोड़ का बजट, BRS का हंगामा-
तेलंगाना सरकार ने इस आयोजन के लिए 200 करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया है, लेकिन यह फैसला विपक्षी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) को रास नहीं आया। BRS नेता केटी रामाराव ने इसे सरकारी खजाने का दुरुपयोग करार देते हुए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि जनता के पैसों को इस तरह फिजूलखर्ची में लगाना गलत है। इस विवाद ने आयोजन से पहले ही सुर्खियां बटोर ली हैं।