Photo- Instagram/ suman.1gupta.
Fact Check: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऑडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक घबराए हुए पायलट की आवाज सुनाई देती है. दावा किया जा रहा है कि ये वही आखिरी रिकॉर्डिंग है, जो 12 जून को अहमदाबाद में क्रैश हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को भेजी थी. लेकिन जांच में इस वायरल ऑडियो की हकीकत कुछ और ही निकली. वायरल ऑडियो में एक पायलट कहता है, “मेडे.. मेडे.. मेडे.. मैं मुसीबत में हूं, मुझे कुछ नहीं पता मेरा विमान कहां जा रहा है, ये क्रैश होने वाला है.”
इसके जवाब में दूसरी ओर से सवाल किया जाता है कि वह कहां है और कितनी ऊंचाई पर है. पायलट जवाब देता है, “मुझे कुछ नहीं पता.” कई लोग इस क्लिप को शेयर करते हुए इसे “ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डिंग” का नाम दे रहे हैं.
ये भी पढें: Fact Check: नेतन्याहू को अपने ही लोगों ने जड़ दिया थप्पड़? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का सच
वायरल ऑडियो का वर्तमान घटना का नहीं है
6 जून, 2009 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था
लेकिन पड़ताल में पता चला कि यह क्लिप न तो AI171 की है और न ही 2025 की. यह ऑडियो 2009 से इंटरनेट पर मौजूद है. इस क्लिप को 6 जून, 2009 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. ‘flightaware.com’ वेबसाइट के मुताबिक, N9815L एयरक्राफ्ट को अमेरिका की WESTOSHA FLYING CLUB ने 1986 में खरीदा था.
अफवाहों से बचें, आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें
मतलब यह पूरी तरह से अमेरिकी घटना से जुड़ी ऑडियो है, न कि अहमदाबाद एयर इंडिया हादसे से. सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा ऑडियो 2009 की घटना से जुड़ा है और इसका AI171 क्रैश से कोई लेना-देना नहीं है. अफवाहों से बचें और आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें.
क्रैश साइट से दो ब्लैक बॉक्स बरामद किए गए हैं
सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार, AI171 फ्लाइट के पायलट सुमित सभरवाल ने टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद ATC को इमरजेंसी सिग्नल भेजा था. जिसमें कहा गया था, “मेडे… मेडे… मेडे… नो पावर, नो थ्रस्ट, गोइंग डाउन.” इसके बाद ATC का उनसे संपर्क नहीं हो सका.
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, क्रैश साइट से दो ब्लैक बॉक्स बरामद किए गए हैं, जिनमें से एक को काफी नुकसान पहुंचा है. इनकी जांच शुरू हो गई हुई है. फिलहाल किसी आधिकारिक ऑडियो को जारी नहीं किया गया है.