
Haldwani Car Accident
Haldwani Car Accident: उत्तराखंड के हल्द्वानी में भारी बारिश के चलते बुधवार सुबह सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया.एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। घायलों का इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है.
रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो वायरल
हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एनडीआरएफ और प्रशासन की टीमें कड़ी मशक्कत कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाल रही हैं. कार को नहर से निकालने में काफी समय लगा.
हल्द्वानी में अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार
हल्द्वानी में हुए हादसे में 4 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार, कार में सवार सभी लोग ऊधम सिंह नगर जिले के बाराह के रहने वाले थे. वे लोग कर में सवार होकर सुबह सुबह कहीं जा रहे थे. इसी बेच तेज बारिश के चलते कार अनियंत्रित सीधे नहर में जा गिरी। नहर के तेज बहाव में चार लोग बह गए और उनकी मौत हो गई.
प्रशासन की अपील: बरसात में बरतें सतर्कता
प्रशासन ने तेज बारिश और खराब मौसम के बीच यात्रियों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की है. प्रशासन का कहना है कि बरसात के मौसम में यात्रा करते समय खास एहतियात बरतें ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके.