
Uttarakhand Bike Rider Molestation: उत्तराखंड के हरिद्वार में हाईवे पर बाइक राइडर युवती से अर्धनग्न होकर अश्लील हरकतें करने वाले मेरठ के तीन युवकों को पुलिस ने धर दबोचा है. यह मामला 15 जून की रात वायरल वीडियो के बाद सामने आया, जिसमें मेरठ नंबर की इको कार (UP-15EH-2344) में बैठे कुछ युवक बाइक सवार युवती को देखकर अश्लील इशारे करते हुए नजर आए. युवती ने इस घटना को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और आरोपियों की कार की नंबर प्लेट की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. इसके साथ ही यूपी और उत्तराखंड पुलिस को टैग करके शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 20 घंटे के अंदर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों में कार मालिक देवेंद्र, चालक राहुल और अश्लील हरकतें करने वाला निखिल शामिल हैं. पुलिस ने इको कार को भी सीज कर दिया है.
बाइक राइडर युवती से अश्लीलता करने वाले 3 मनचले गिरफ्तार
#मेरठ : उत्तराखंड हाईवे पर बाइकर युवती से कार सवार युवकों की शर्मनाक हरकत!
अर्धनग्न होकर खिड़की से बाहर लटक किए अश्लील इशारे
युवती ने वीडियो बनाकर किया वायरल
पल्लवपुरम पुलिस ने 3 आरोपी अरेस्ट कर कार जब्त की
गिरफ्तारी पर बोले– “हर महिला मां-बहन है @meerutpolice pic.twitter.com/DYnttemPE6
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 17, 2025
मेरठ पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वे कान पकड़कर लंगड़ाते हुए चलते नजर आते हैं. इस दौरान वह बार-बार कहते दिख रहे हैं कि सभी महिलाएं हमारी माता-बहनें हैं, अब हम किसी से छेड़छाड़ नहीं करेंगे. मेरठ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी मनचलों की अच्छी तरह से खबर ली.
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है. उत्तराखंड के मंगलौर थाने में भी अलग से मुकदमा दर्ज किया गया है.
सोशल मीडिया पर पुलिस की सराहना
पुलिस की इस सख्ती के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर पुलिस की सराहना कर रहे हैं. यह कार्रवाई उन लोगों के लिए भी सबक है जो सोशल मीडिया पर वायरल ट्रेंड के नाम पर कानून तोड़ते हैं और महिलाओं की गरिमा से खिलवाड़ करते हैं.