
Rail (img: Wikimedia Commons)
मुंबई, महाराष्ट्र: ट्रेनों के लेट होने की वजह से कई बार यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कभी कभी उनका सब्र का बांध फुट जाता है. ऐसी ही एक घटना इगतपुरी रेलवे स्टेशन पर देखने को मिली. जहांपर एक एक्सप्रेस ट्रेन करीब डेढ़ घंटा लेट हो गई. जिसके कारण ट्रेन में बैठे यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया.
इस दौरान यात्रियों ने स्टेशन मैनेजर के रूम में घुसकर भी जमकर नाराजगी जताई. बताया जा रहा है कि ये ट्रेन लखनऊ लोकमान्य तिलक टर्मिनस एसी सुपरफास्ट थी. इस घटना के बाद काफी देर तक स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल रहा.ये भी पढ़े:Mumbai Local Train: भिवपुरी-नेरल सेक्शन के बीच हुआ हादसा, कल्याण की ओर जाने वाली लोकल ट्रेने हुईं लेट
डेढ़ घंटे तक स्टेशन पर ही रुकी रही ट्रेन
बताया जा रहा है की इस ट्रेन को स्टेशन पर ही डेढ़ घंटे तक रोककर रखा गया. जबकि दूसरी ट्रेनों को पास किया गया. इतने इंतजार के बाद यात्रियों का गुस्सा फुट पड़ा और उन्होंने स्टेशन मैनेजर के ऑफिस में जाकर हंगामा किया.
हंगामा होने के कुछ देर बाद हुई ट्रेन रवाना
जानकारी के मुताबिक़ दूसरी ट्रेनों को छोड़ा जा रहा था, जबकि इस ट्रेन को रूकाकर रखा गया था. जिससे यात्रियों का गुस्सा भड़क गया. इसके बाद हंगामा होने के बाद ट्रेन को छोड़ा गया. लेकिन आगे जाकर फिर ट्रेन को रोकने से यात्री काफी गुस्सा हो गए.