वैलेंटाइन डे आकर चला गया। इस अवसर पर जहां युवा एक दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हैं, वहीं कई जोड़े सीमाएं भी लांघते हैं। इस संबंध में एक मामला प्रकाश में आया है। उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक होटल में हरियाणा के एक युवक की मौत हो गई। घटना के समय उसकी प्रेमिका भी उसके साथ थी। वह रात को उससे मिलने होटल आई।
इसके बाद युवक की हालत बिगड़ने पर उसकी प्रेमिका उसे अस्पताल ले गई जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।युवक का नाम हिमांशु बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस होटल पहुंची और जांच के दौरान उन्हें शराब की एक बोतल और सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा मिली। होटल के कमरे में दवा मिलने से यह संदेह है कि हिमांशु की मौत ओवरडोज से हुई है।
दरअसल, हरियाणा के झज्जर के एनडीए कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय युवक हिमांशु ढुल कानपुर घूमने आया था। वह थाटीपुर के मयूर मार्केट स्थित होटल मैक्सन के कमरा नंबर 301 में ठहरे थे। रात करीब नौ बजे कानपुर की एक लड़की भी हिमांशु से मिलने होटल में आई। उसने पुलिस को बताया कि जब वह कमरे में दाखिल हुई तो हिमांशु शराब पी रहा था और सिगरेट पी रहा था। उन्होंने हिमांशु को अधिक शराब पीने से भी रोका। लेकिन हिमांशु ने उनकी बात नहीं मानी।
लड़की ने बताया कि कुछ समय बाद हिमांशु ने शक्तिवर्धक कैप्सूल खा लिया। फिर उसकी हालत बिगड़ गई। उन्होंने घुटन की शिकायत की। वह कमरे से बाहर लॉबी में आया। वह बैठने में असमर्थ था। वह ज़मीन पर लेट गया। हिमांशु की हालत देखकर लड़की डर गई। प्रेमिका ने होटल स्टाफ को इसकी सूचना दी और स्टाफ की मदद से हिमांशु को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।