
नागपुर, महाराष्ट्र: नागपुर जिले के खापरखेडा में एक भयावह घटना सामने आई है. जहांपर शराब पीनेवाले कर्मचारी को काम से निकालने पर कर्मचारी ने दोपहिया वाहन को आग लगा दी और इसके बाद उसने खुद को भी आग लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद खापरखेडा में सनसनी मच गई है. बताया जा रहा है की जिस कर्मचारी को काम से निकाला गया था, वह डोजर चालक था.
काम से निकालने के बाद उसने गुस्से में आकर पहले दोपहिया वाहन को आग लगाई और इसके बाद खुद को भी आग लगा ली. बताया जा रहा है कि कर्मचारी हमेशा काम पर शराब पीकर आता था, जिसके कारण डोज़र मालिक ने उसे काम से निकाला था. मृत कर्मचारी का नाम ललित वस्त्राने बताया जा रहा है.
पॉवर स्टेशन में था कार्यरत
जानकारी के मुताबिक़ ललित हमेशा काम पर शराब पीकर आता था. इसलिए डोज़र मालिक ने उसे काम से निकाला था. वह पॉवर स्टेशन में डोज़र ड्राइवर के रूप में कार्यरत था. बताया जा रहा है की उसे शराब का काफी ज्यादा व्यसन था.
कई बार समझाने के बाद भी नहीं हुआ था सुधार
बताया जा रहा है की ललित हमेशा काम पर शराब पीकर आता था. कभी कभी काम पर भी वह शराब पीता था.कई बार सुपरवाइजर और डोजर मालिक ने उसे शराब नहीं पीकर नहीं आने के लिए मना किया था. लेकिन बावजूद इसके उसके आचरण में कोई बदलाव नहीं आया था. जिसके कारण सुपरवाइजर और डोज़र मालिक ने उसे काम से निकाला. इससे गुस्साया ललित एक सुनसान जगह पर गया और उसने पहले दोपहिया वाहन में आग लगाई और इसके बाद उसने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: अगर आप या आपका कोई प्रिय व्यक्ति मानसिक तनाव से गुजर रहा है, तो मदद लेना न भूलें.
आत्महत्या रोकथाम और मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर: टेली मानस (स्वास्थ्य मंत्रालय) – 14416 या 1800 891 4416; निमहंस – + 91 80 26995000 /5100 /5200 /5300 /5400; पीक माइंड – 080-456 87786; वंद्रेवाला फाउंडेशन – 9999 666 555; अर्पिता आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन – 080-23655557; आईकॉल – 022-25521111 और 9152987821; सीओओजे मानसिक स्वास्थ्य फाउंडेशन (सीओओजे) – 0832-2252525.