
(Photo Credits WC)
Sheikh Hasina Arrest Warrant: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, उनकी बहन शेख रेहाना और भतीजी ट्यूलिप रिजवाना सिद्दीक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.बांग्लादेश की राजधानी ढाका की एक अदालत ने रविवार, 13 अप्रैल को शेख हसीना, उनकी बहन और भतीजी समेत कुल 50 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इन सभी पर राजनीतिक प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए जमीन के अवैध अधिग्रहण का आरोप लगाया गया है.
मामले में अगली सुनवाई 27 अप्रैल को
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, ढाका मेट्रोपोलिटन सीनियर स्पेशल जज जाकिर हुसैन ने भ्रष्टाचार के तीन मामलों में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इन मामलों में शेख हसीना, उनकी बहन और भतीजी सहित कुल 53 लोगों के खिलाफ एंटी करप्शन कमीशन (ACC) ने चार्जशीट दाखिल की थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक मामले की अगली सुनवाई की तारीख 27 अप्रैल को तय की गई है. यह भी पढ़े: Bangladesh’s Ex-PM Sheikh Hasina: बांग्लादेश ने शेख हसीना का पासपोर्ट किया रद्द, तो भारत ने बढ़ाया वीजा; दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने की संभावना
10 अप्रैल को भी दूसरे एक ने मामले में जारी हुआ है गिरफ्तारी वारंट
इससे पहले 10 अप्रैल को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी बेटी साइमा वाजेद पुतुल समेत 18 लोगों पर पूर्वाचल न्यू टाउन प्रोजेक्ट के तहत प्लॉट आवंटन में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. इस मामले में भी अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.
ढाका सिटी के सीनियर स्पेशल जज जाकिर हुसैन ने एंटी करप्शन कमीशन (ACC) की चार्जशीट को संज्ञान में लेते हुए यह आदेश पारित किया और पुलिस को 5 मई तक गिरफ्तारी की प्रगति रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.
पहले भी जारी हो चुके हैं वारंट
बीते महीने भी एक ट्राइब्यूनल ने 2013 में शापला चत्तर पर हुए कथित जनसंहार के मामले में शेख हसीना और पूर्व पुलिस प्रमुख बेनजीर अहमद समेत पांच लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.
फिलहाल भारत में हैं शेख हसीना
बताया जा रहा है कि शेख हसीना इस समय भारत में शरण लिए हुए हैं. फरवरी में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि “यूनुस सरकार ने देश को आतंकवाद और अराजकता का अड्डा बना दिया है.” उन्होंने यह भी वादा किया कि वे जल्द बांग्लादेश लौटेंगी और सभी पीड़ितों को न्याय दिलाएंगी.