विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस के उस दावे को खारिज किया, जिसमें उन्होंने पूर्वोत्तर भारत को "लैंडलॉक्ड" बताया था. जयशंकर ने BIMSTEC में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका और 6,500 किमी की तटीय सीमा को उजागर करते हुए कहा कि भारत की कनेक्टिविटी रणनीति किसी "चेरी-पिकिंग" पर निर्भर नहीं है.
एस जयशंकर ने 'लैंडलॉक्ड' वाले बयान पर यूनुस को दिखाया आईना, कहा- पूर्वोत्तर भारत को 'रणनीतिक मोहरा' न समझे बांग्लादेश

Leave a comment
Leave a comment