मेरठ, उत्तर प्रदेश: मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र के रहनेवाले और कबूतर का व्यापार करनेवाले शख्स के घर से 400 कबूतर चोरी हो गए. इन कबूतरों की कीमत 10 लाख रूपए से ज्यादा की बताई जा रही है. शख्स ने अपने घर की छत पर ही कबूतरों को पाल कर रखा हुआ था. बताया जा रहा है की कबूतर चोरी करने आएं बदमाश पड़ोसी के घर की तरफ से चढ़े और कबूतर चुरा लिए. इस घटना के बाद कबूतर को पालनेवाले व्यापारी काफी ज्यादा निराश है. उन्होंने इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शख्स का नाम हाजी कय्यूम है और वे पिछले 20 वर्षो से कबूतर बेचने का काम करते है.
जब सुबह हाजी कय्यूम कबूतरों को दाना डालने के लिए पहुंचे तो पिंजरे खाली पड़े हुए थे. ये देखकर उनके होश उड़ गए. इस घटना के बाद उनके घर के लोग भी काफी परेशान हो गए और इसके बाद पुलिस को सुचना दी गई. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए है. इस वीडियो में देख सकते है कि कबूतरों के लकड़ी के घर पूरी तरह से खाली पड़े हुए है. इस वीडियो को सोशल मीडिया ‘एक्स ‘ पर @OfficialVknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
मेरठ में 10 लाख रूपए से ज्यादा के कबूतर हुए चोरी
मेरठ के लिसाड़ी गांव में एक चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई, जहां चोर 400 कबूतर चुरा ले गए। कबूतर मालिक ने बताया कि इनकी कीमत 10 लाख रुपये से अधिक है। #Meerut #PigeonTheft #CCTVFootage #CrimeNews #UttarPradesh@meerutpolice@Uppolice pic.twitter.com/KiSqGnL4FC
— VKNews (@OfficialVknews) February 17, 2025
देशी विदेशी नस्ल के भी थे कबूतर
बताया जा रहा हा हाजी कय्यूम पिछले 20 वर्षों से कबूतरों का कारोबार करते थे.उन्होंने बताया कि मांस उत्पादन के लिए पाली जाने वाली आम कबूतर की नस्लों में व्हाइट किंग, रेड कार्नेउ, फ्रेंच मोंडेन और विशाल होमर्स होते हैं. वे भी उनके पास थे.कय्यूम का कहना है कि उसने अपने कुछ कबूतरों का नाम बादशाह, ललसीरा, दुबाज, गजरा, कलदुमा, मसक्कली भी थे.
एसपी का बयान
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़ित की ओर से थाना लिसाड़ी गेट पर शिकायत दी गई है.उसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है.आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखी जा रही है.जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.