Noida Shocker: यूपी के नोएडा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां पनीर की सब्जी न देने पर एक ग्राहक ने होटल संचालक की जमकर पिटाई कर दी. मामला सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सेक्टर 51 स्थित होशियारपुर इलाके का है. बताया जा रहा है कि ग्राहक ने पनीर की सब्जी ऑर्डर की थी, लेकिन जब उसे सब्जी नहीं मिली तो वह भड़क गया और मारपीट करने लगा. होटल संचालक ने पुलिस में शिकायत दी है और CCTV फुटेज भी सौंपा है.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढें: Noida: नोएडा में पुलिस मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक के खिलाफ 15 से अधिक मुकदमे दर्ज
नोएडा के सेक्टर-49 थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के संरक्षण में क्षेत्रीय दबंग हुए निरंकुश, थाना क्षेत्र के होशियारपुर गांव में दबंगों ने होटल संचालक के साथ की जमकर मारपीट, घटना CCTV में हुई कैद @myogiadityanath @dgpup @Uppolice @noidapolice pic.twitter.com/mbTuyOCUce
— varun@journalist (@journalistvarun) April 10, 2025
customer-beats-up-hotel-owner-for-not-serving-paneer-sabzi-shocking-video-from-noida-goes-viral