Nalasopara Mother Mary School Bomb Threat: मुंबई से सटे नालासोपारा स्थित मदर मैरी स्कूल को एक ईमेल के जरिए बम की धमकी मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए सभी छात्रों को तुरंत घर भेज दिया. वहीं जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली, पुलिस बल और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया और पूरे स्कूल परिसर में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया.
स्कूल में बम की धमकी
इस तलाशी अभियान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी सुरक्षा वाहनों के साथ स्कूल परिसर में प्रवेश कर रहे हैं. चूंकि यह घटना सुबह के समय हुई, इसलिए स्कूल आने वाले बच्चों को बीच में ही लौटा दिया गया और स्कूल खाली नजर आया.
मदर मैरी स्कूल में बम की धमकी
A bomb threat email sent to Mother Mary School in Nalasopara prompted authorities to send students home. Police are currently conducting a search operation as a safety measure.
PC/VC: @HanifPatel16
Via: @DiwakarSharmaa #BombThreat #Nalasopara #Maharashtra #News pic.twitter.com/rN4G429Hlq
— Mid Day (@mid_day) June 25, 2025
अब तक किसी भी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं
फिलहाल, किसी भी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता बरतते हुए हर पहलू की गहन जांच कर रही हैं. जांच से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि यह एहतियाती कदम है और स्कूल को पूरी तरह खाली करा लिया गया है. बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तलाशी अभियान अभी भी जारी है.