
Leopard (img: pixabay)
शिर्डी, महाराष्ट्र: शिर्डी एयरपोर्ट पर तेंदुआ देखा गया है. इससे यात्री सुरक्षा का मुद्दा सामने आ गया है. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक मादा तेंदुए के साथ उसके बच्चे भी यहांपर है. साम टीवी ने पिछले कुछ महीनों से शिरडी हवाई अड्डे पर अपने शावकों के साथ डेरा डाले हुए एक मादा तेंदुए के वीडियो को सामने लाया है.
वन अधिकारियों ने वायरल वीडियो की पुष्टि की है और कहा है कि उपाय शुरू कर दिए गए हैं. हालांकि, रनवे क्षेत्र में तेंदुओं की खुली आवाजाही के कारण कर्मचारियों और यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है.इस वीडियो को साम टीवी के इंस्टाग्राम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Leopard Spotted in Pune: जुन्नार-नारायणगांव रोड पर तेंदुए को टहलते देखे जाने से स्थानीय लोगों में दहशत (देखें वीडियो)
शिर्डी एयरपोर्ट पर दिखाई दिया तेंदुआ
रोजाना एयरपोर्ट पर पहुंचते है सैकड़ो लोग
सैकड़ो भक्त हर दिन साईं बाबा के दर्शन के लिए देश विदेश से शिर्डी एयरपोर्ट पर पहुंचते है. लेकिन एयरपोर्ट पर खुले जानवर और तेंदुए के दिखाई देने से अब सुरक्षा का सवाल खड़ा हो गया है.पिछले कुछ महीनों से, मादा तेंदुआ अपने शावकों के साथ एयरपोर्ट के आसपास घूमने के वीडियो साम टीवी ने दिखाएं है. वन अधिकारियों ने वीडियो की पुष्टि करते हुए कहा है कि इलाके में करीब पांच पिंजरे लगाए गए हैं.साथ ही अन्य जगहों की टीम की भी मदद ली जा रही है. वन विभाग की ओर से एयरपोर्ट प्रशासन को सुरक्षा दीवार की ऊंचाई बढ़ाने को कहा गया है.
वन विभाग ने पिछले वर्ष एक तेंदुए को किया था रेस्क्यू
वन विभाग ने आठ महीने पहले एयरपोर्ट से एक नर तेंदुए को रेस्क्यू किया था. लेकिन मादा तेंदुए को नहीं पकड़ा जा सका. अब इस मादा के तीन-चार शावक हैं, इसलिए वन विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि मादा तेंदुए को शावकों से पहले पकड़ना होगा.अगर लैंडिंग या टेकऑफ के दौरान रनवे पर तेंदुआ आ जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है.लेकिन वन अधिकारी कह रहे हैं कि तेंदुआ एक ऐसा जानवर है जो शोर से डरता है और विमान के शोर के कारण उसके रनवे पर आने की संभावना कम है.