रायपुर.छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव होने जा रहे है जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने आज अपना नामांकन पत्र चैंबर भवन जाकर खरीदा इस अवसर पर नितिन कृष्णानी उपस्थित थे। ललित जैसिंघ के मैदान में उतरते ही चैंबर चुनाव और भी दिलचस्प हो गया है।
यह भी पढ़े
छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव में नाटकीय मोड़ आ गया है। यह मोड़ दो विरोधी गुट (पेनल) व्यापारी एकता पैनल और जय व्यापार पैनल के बीच होली के दौरान समझौता होने के बाद आया है। इसी कारण दोनों ने मिलकर चैंबर का चुनाव लड़ने का फैसला किया।
रविवार को व्यापारी एकता पैनल से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सतीश थौरानी और कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार निकेश बरड़िया जय व्यापार पैनल में शामिल हो गए। इसके बाद जय व्यापार के अध्यक्ष अमर पारवानी ने थौरानी और बरड़िया को क्रमश: अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद का अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर दिया। प्रदेश महामंत्री के पद पर अजय भसीन पहले से ही इस पैनल के घोषित प्रत्याशी हैं। सोमवार से नामांकन फॉर्म की बिक्री शुरू होगी।