Karjat Station Food Stall Sealed: मध्य रेलवे ने कर्जत रेलवे स्टेशन पर स्थित एक वड़ा पाव स्टॉल के खिलाफ कार्रवाई की है. यह कार्रवाई एक महिला के इस दावे के बाद की ग कि उसके द्वारा ख़रीदे गए वाडा पाव में साबुन का टुकड़ा पाया गया. महिला की शिकायत के बाद रेलवे विभाग ने उस स्टॉल को बंद कर करवा दिया है.
शिकायतकर्ता करने वाली महिला नाम रशीदा इसहाक
शिकायतकर्ता महिला का नाम राशिदा इसहाक है. राशिदा ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 2 पर स्थित रेलवे स्टॉल से वह खाने के लिए वड़ा पाव खरीदी. जब वह वड़ा पाव खाना शुरू किया तो पाया कि उसमें साबुन का टुकड़ा मौजूद है. हैरान होकर वह सबसे पहले इसके बारे में वहां पर मौजूद एक सुरक्षा गार्ड को सूचित किया, लेकिन सुरक्षा गार्ड ने इस मामले में कोई हस्तक्षेप करने से मना कर दिया. इसके बाद महिला ने स्टेशन मास्टर के कार्यालय पहुंचकर मामले में शिकायत दर्ज की और रेलमदद ऐप के माध्यम से घटना की रिपोर्ट की.
समीक्षा के बाद स्टाल सील
महिला की शिकायत के बाद रेलवे विभाग ने मामले की समीक्षा की और इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने स्टॉल को सील कर दिया. फिलहाल, अगले आदेश तक स्टॉल बंद रहेगा. वहीं रेलवे की तरफ से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है.
खाद्य सुरक्षा को लेकर लोगों की बढ़ी चिंता
स्टॉल को सील कर दिया गया है, लेकिन रेलवे स्टेशनों पर बिकने वाले खाद्य सुरक्षा को लेकर लोगों चिंता बढ़ गई है, क्योंकि रेलवे के स्टाल पर साफ़ साफाई को लेकर यह पहला मामला नहीं है. कुछ साल पहले, कुर्ला रेलवे स्टेशन की कैंटीन में भी गंदे तरीके से नींबू पानी बनाया जा रहा था. उस समय भी शिकायत के बाद रेलवे ने कैंटीन को सील कर दिया था.