एक हैरान करने वाली घटना उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सामने आई है, जहां जगराते में चलो बुलाया आया है… गाना गाते समय गायक को हार्ट अटैक आ गया और मंच पर ही उसकी मौत हो गई.
इन दिनों देशभर में आदिशक्ति मां दुर्गा (Maa Durga) की उपासना के पर्व चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की धूम मची हुई है और हर कोई मातारानी की भक्ति में सराबोर नजर आ रहा है. कई भक्तों द्वारा जगराता और माता की चौकी का आयोजन किया जा रहा है. इस बीच एक हैरान करने वाली घटना उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) से सामने आई है, जहां जगराते में ‘चलो बुलाया आया है…’ गाना गाते समय गायक को हार्ट अटैक आ गया और मंच पर ही उसकी मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 60 वर्षीय भजन गायक चैत्र नवरात्रि के जगराते में मातारानी का भजन ‘चलो बुलावा आया है…’ गा रहे थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया. हार्ट अटैक आने से मंच पर ही उनकी मौत हो गई. शख्स की मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जगराते में गा रहे थे ‘चलो बुलावा आया है…’, तभी आ गया हार्ट अटैक, गायक की मौत
◆ सहारनपुर में 60 वर्षीय भजन गायक की नवरात्रि के जगराते के दौरान मंच पर ही मौत
◆ पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा#Saharanpur #Indianews | Saharanpur pic.twitter.com/jgHLzd9UWr
— News24 (@news24tvchannel) April 2, 2025