
ऊना (हिमाचल प्रदेश), : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में चार दिन से लापता 19 वर्षीय युवक के परिवार ने उसके अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. परिजनों ने पुलिस में अपहरण की शिकायत तब दर्ज कराई जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें युवक को जबरन कार में ले जाते हुए देखा गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग युवक की पिटाई कर रहे हैं जबकि वह रहम की भीख मांग रहा है. इसके बाद आरोपी उसकी शर्ट उतारते हैं जिससे उसके कंधे पर एक गहरा जख्म नजर आता है जिसमें से खून बहता दिखाई दे रहा है. ऊना पुलिस ने बताया कि वीडियो के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, लेकिन लापता युवक के बारे में अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस के मुताबिक, लापता युवक ऊना जिले के अपर अरनियाला गांव का निवासी है.
युवक के अपहरण की 38 सेकंड की क्लिप मंगलवार रात सामने आई. सोशल मीडिया पर युवक का वीडियो देखने के बाद उसके परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस घटना पर भाजपा नेता विनय शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “यह चौंकाने वाला मामला है. ऊना और पूरे राज्य में अपराध के मामले बढ़ रहे हैं.”