पुणे एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-8124 के यात्रियों का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब उड़ान में करीब सात घंटे की देरी हो गई. दिल्ली जाने वाली इस फ्लाइट के यात्री लंबे इंतजार और खराब व्यवस्था से पहले ही नाराज़ थे, लेकिन जब उन्हें इन-फ्लाइट खाना परोसा गया, तो उनकी नाराज़गी और भी बढ़ गई. खराब खाना देने के बाद यात्री इतने ज्यादा नाराज हो गए कि उन्होंने ये खाना मैनेजर को खिलाया. इस दौरान यात्रियों ने मैनेजर को काफी खरी खोटी सुनाई और कहा कि ये जानवरों का खाना है. ये आप खाकर दिखाओं. इसके बाद लोगों का आक्रोश देखकर मैनेजर ने खुद इस खाने को खाया.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @mukesh1275 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
एक वीडियो में देखा जा सकता है कि नाराज़ यात्रियों ने एक स्पाइसजेट के कर्मचारी को घेर लिया और उस पर दबाव डाला कि वह वही खाना खाकर दिखाए जो यात्रियों को दिया गया था. कई यात्रियों ने भोजन को ‘जानवरों का खाना’ कहा और इसे खाने लायक नहीं बताया. कर्मचारी ने भीड़ के दबाव में खाना खाया, जबकि आसपास लोग हंगामा करते नजर आए.
स्पाइसजेट की सफाई
घटना के बाद स्पाइसजेट ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि परोसा गया भोजन ताज़ा और पूरी तरह से सुरक्षित था. एयरलाइन ने बताया कि खाना एक प्रमाणित आपूर्तिकर्ता से लिया गया था, जो अन्य बड़ी एयरलाइनों को भी सेवा देता है. एयरलाइन ने यह भी कहा कि उनके कर्मचारी ने मुश्किल परिस्थिति में संयम और गरिमा के साथ व्यवहार किया.
फ्लाइट में 7 घंटे की देरी के बाद यात्रियों को जो खाना परोसा गया वह बासी था। यात्रियों ने एयरलाइन मैनेजर को खिलाया।
इस देश में एयरलाइन कंपनियों पर सरकार सख्त क्यों नहीं होती? इतनी स्वेच्छाचारिता?#spicejet pic.twitter.com/DP22vAXz6I
— Mukesh Mathur (@mukesh1275) June 15, 2025