
Credit-(X,@SachBedhadak)
मुंबई, महाराष्ट्र: रोजाना रेलवे स्टेशनों पर कई हादसे होते है. कई बार यात्रियों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है तो वही कई बार पुलिस और आरपीएफ जवानों के कारण यात्रियों की जान बच भी जाती है. ऐसी ही एक घटना अंधेरी रेलवे स्टेशन पर सामने आई है. रेलवे स्टेशन पर एक यात्री दौड़कर आता है और उसके हाथों में बैग होती है और एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफ़ॉर्म से निकल जाती है, इसी दौरान यात्री चढ़ती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करता है और उसका पैर फिसल जाता है और वह सीधे प्लेटफ़ॉर्म और ट्रेन के बीच गिर जाता है.
इसी दौरान एक आरपीएफ जवान चीते की फुर्ती सा दौड़ लगता है और इस यात्री को मौत के मुंह से बचाकर बाहर निकाल लेता है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया ‘एक्स’@SachBedhadak नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Mumbai Local Train Accident: लोकल ट्रेन से उतरते समय महिला की ओढ़नी फंसी, चलती ट्रेन में महिला घसीटते हुई गई, महिला कांस्टेबल ने दौड़कर बचाई जान, चुनाभट्टी की घटना (Watch Video )
अंधेरी रेलवे स्टेशन पर यात्री की आरपीएफ कर्मी ने बचाई जान
मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर एक यात्री चलती ट्रेन पर चढ़ने कोशिश कर रहा था, लेकिन पैर फिसल गया, जवान ने बचाई यात्री की जान, देखिए वीडियो#Mumbai #Andheri #MumbaiPolice #RPF #Viral #Trending #SachBedhdak pic.twitter.com/jFYDlIi4aP
— Sach Bedhadak (@SachBedhadak) February 17, 2025
घटना सीसीटीवी में कैद
इस घटना में पैसेंजर की जान बचाने वाले जाबाज कर्मी का नाम पाहुप सिंह है और वे आरपीएफ में सहायक उपनिरीक्षक है. बताया जा रहा है की राजेंद्र मांगीलाल अंधेरी के सात बंग्लो परिसर में रहते है और वे लोकशक्ति एक्सप्रेस से अहमदाबाद जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे थे. इसी दौरान प्लेटफ़ॉर्म नंबर 8 पर पहुंचते ही ट्रेन निकलने लगी तो पैसेंजर ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश, जिसमें पैसेंजर का पैर फिसल गया और पैसेंजर ट्रेन और प्लेटफ़ॉर्म के बीच में गिर गए. आरपीएफ जवान पाहुप सिंह तुरंत दौड़ पड़े और इस पैसेंजर को बाहर खींचकर उसकी जान बचाई.
आरपीएफ कर्मी की तत्परता से बची यात्री की जान
ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. यात्री की जान बचाने वाले पाहुप सिंह की लोग जमकर तारीफ़ कर रहे है. अगर उस दौरान पाहुप सिंह वहां पर मौजूद नहीं होते तो यात्री की जान चली गई होती. सोशल मीडिया पर भी आरपीएफ जवान की काफी तारीफें हो रही है.