Raipur. रायपुर। छत्तीसगढ़ के भविष्य को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प के साथ अंजनेय विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय ‘छत्तीसगढ़ विजन @2047: चुनौतियां, दायित्व एवं सुझाव’ क्षेत्रीय सम्मेलन का आज सफल समापन हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विशिष्ट जनों ने सम्मिलित होकर प्रदेश के सतत विकास पर अपने विचार साझा किए। मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल भौतिक प्रगति तक सीमित नहीं है, बल्कि गुणवत्ता और मात्रा में संतुलित वृद्धि करते हुए एक विकसित मानसिकता तैयार करना है।
शिक्षा, उद्योग, कृषि और तकनीकी नवाचार के समुचित विकास से ही विकसित छत्तीसगढ़ का सपना साकार होगा। इस अवसर पर अंजनेय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. टी रामाराव, महानिदेशक डॉ. बी सी जैन, चांसलर अभिषेक अग्रवाल, प्रति कुलपति डॉ. सुमित श्रीवास्तव, आलोक पाण्डेय, अरविंद अग्रवाल समेत प्रदेशभर से आए प्राध्यापक, शोधार्थी और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समापन सत्र के दौरान प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, जिससे उन्हें भविष्य में प्रदेश के विकास में योगदान देने की प्रेरणा मिली। इस सम्मेलन ने छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में मील का पत्थर साबित होने का संकल्प लिया।