Raipur. रायपुर। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा और पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा जुआ एवं सट्टे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 24 मार्च 2025 को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि तेलीबांधा थाना क्षेत्र की गली नंबर 07 में एक व्यक्ति मोबाइल फोन के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर
पहुंचकर
व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम राज जसूजा निवासी गली नंबर 07, तेलीबांधा, रायपुर बताया। उसके मोबाइल फोन की जांच करने पर vazireÛch.com वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन सट्टा संचालित करने की पुष्टि हुई।
आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज
पुलिस ने राज जसूजा को गिरफ्तार कर सट्टे में प्रयुक्त 1 मोबाइल फोन और ₹5,600 नकद जब्त किए। उसके खिलाफ थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 171/2025 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम 2022 की धारा 7 और 111 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया।
इस कार्रवाई में शामिल अधिकारी
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी तेलीबांधा निरीक्षक नरेन्द्र मिश्रा, एंटी क्राइम साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक अतुलेश राय, प्र.आर. प्रमोद वर्ठी, पुष्पराज परिहार, आरक्षक विक्रम वर्मा, राजेन्द्र तिवारी, दिलीप जांगड़े, केशव सिन्हा, बोधेन्द्र मिश्रा, विकास क्षत्रिय, मनोज सिंह और थाना तेलीबांधा से उपनिरीक्षक एच.आर. यदु की अहम भूमिका रही। पुलिस ने कहा कि जुआ और सट्टे के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।