Raipur. रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराधों पर अंकुश लगाने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एक नग लोहे का चाकू भी जब्त किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद सैफी पिता मोहम्मद शराफत, उम्र 19 वर्ष, निवासी बड़े ईदगाह भाटा, थाना आजाद चौक, जिला रायपुर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 239/2025 धारा 296, 331(6), 351(2) भारतीय न्याय संहिता एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दिनांक 15 जून 2025 को प्रार्थी शुभम घुड़े, निवासी रामबाग गली, कैलाशपुरी, थाना टिकरापारा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने मित्र वैभव सिंह से मिलने छत्तीसगढ़ कंस्ट्रक्शन, लाखेनगर चौक गया था। रात करीब 8 बजे ऑफिस के बाहर दो-तीन युवक आपस में गाली-गलौज कर रहे थे। जब प्रार्थी ने उन्हें मना किया तो उनमें से एक युवक, जो बाद में मोहम्मद सैफी के नाम से पहचाना गया, ने अश्लील गालियां देना शुरू कर दिया। प्रार्थी द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने जेब से चाकू निकाल लिया और जान से मारने की धमकी देने लगा। घबराकर शुभम घुड़े ऑफिस के अंदर भागा, लेकिन आरोपी सैफी उसके पीछे ऑफिस में घुस आया और अंदर तोड़फोड़ करने लगा। जाते-जाते आरोपी ने यह धमकी भी दी कि वह किसी भी दिन मिल गया तो उसे जान से मार देगा। घटना की रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती में तत्काल मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
आरोपी की तलाश में पुलिस ने उसके निवास स्थान पर दबिश दी, लेकिन वह वहां से फरार मिला। मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी मोहम्मद सैफी महाराजबंद तालाब के पास चाकू लेकर बैठा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की गई, जहां उसके विरुद्ध आरोपों की पुष्टि होने पर दिनांक 16 जून 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। इस पूरे अभियान का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह के दिशा-निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में किया गया। पुलिस ने साफ किया है कि राजधानी में चाकूबाजी, धमकी और असामाजिक कृत्यों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार गश्त एवं निगरानी अभियान चलाया जा रहा है।