गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- आज मुखबीर से सूचना मिला कि 02 मोटर सायकल काला रंग के टीव्हीएस रायडर कंपनी से 04 व्यक्ति देवभोग तरफ से झरियाबाहरा होते हुये मेन रोड NH 130 C से मैनपुर आ रहे जो अपने-अपने पास रखे वैगो में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखे है कि उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आर0 697 प्रवीण वर्मा को थारा 179 बीएनएसएस का नोटिस देकर गवाह तलब करने रवाना किया जो अपने साथ गवाह 01. थानूराम पिता बरातुराम निषाद उम्र 36 साल साकिन मैनपुर थाना मैनपुर जिला गरियाबंद, 02. बृजलाल सोनवानी पिता बिसाहू राम सोनकी उम्र 54 साल साकिन मैनपुर थाना मैनपुर जिला गरियाबंद को तलब कर थाना लाया जिसे मुखबीर सूचना से अवगत कराकर साथ चलने व कार्यवाही में सहयोग करने बताकर मुखबीर सूचना पंचनामा तैयार कर SDOP मैनपुर को जरिये. आर0 543 कृष्णानंद यादव को भेजकर सूचित किया गया जो कि कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर हमराह प्रआर. 508, आर. 543 कृष्णानंद यादव, 190 मनीष चेलकर, 607 राजेन्द्र गायकवाड़, 697 प्रवीण वर्मा एवं गवाहन के साथ मैनपुर बस स्टैंड के पास मेन रोड NH130C पर मय विवेचना किट, लेपटॉप के बेरिकेटस लगाकर संदेही व्यक्तियों का इंतजार कर रहे थे कि देवभोग झरियाबाहरा मेन रोड़ एनएच 130 सी में दो मोटर सायकल में सवार 04 व्यक्ति को मुखबीर के बताये हुये हुलिया के अनुसार पकड कर पूछताछ किया तो मोटर सायकल टीव्हीएस रायडर क्रमांक युपी 65 एफएफ 4913 एवं सोल्ड टीव्हीएस रायडर के चालक व बैटने वाले संदेहियों 1. साहिद अली पिता इस्तायाक अली उम्र 22 साल साकिन बरौली थाना सिकवारा जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश, का तलाशी लिया जिसके पास एक बैगनी रंग के बैग जिसमें अंग्रेजी में गुडलक लिखा हुआ जिसके अन्दर खाखी रंग के प्लास्टिक टेप से लिप्टा हुआ 02 पैकेट में गांजा जैसा संदेहस्पद वस्तु मिला तथा एक ऐप्पल कंपनी का आई फोन सफेद रंग का, 2. रोहित सोनकर पिता राजेन्द्र सोनकर उम्र 18 साल साकिन रोनाकला, थाना चोलापुर, जिला वाराणसी उत्तर प्रदेश से एक विवों कंपनी का काला रंग का टज स्क्रीन मोबाईल, 3. शिवचंद यादव पिता केदार नाथ यादव उम्र 24 साल साकिन जमुआ थाना सिकवारा जिला जौनपुर (उ.प्र.) से एक काला रंग के बैग जिसमें अंग्रेजी में priority लिखा है जिसके अन्दर खाखी रंग के प्लास्टिक टेप से लिप्टा हुआ 01 पैकेट में गांजा जैसा संदेहस्पद वस्तु मिला व एक ओप्पो कंपनी का ग्रे कलर का टच स्क्रीन मोबाईल मिला तथा ज्ञानचंद गौतम पिता राजकुमार गौतम उम्र 21 साल साकिन परसर थाना मरिअहू जौनपुर उत्तर प्रदेश से एक इनफिनीक्स कंपनी का लाईट ग्रीन टच स्क्रीन मोबाइल मिला। वरामद पैकेटों को गवाहों के समक्ष खोलकर देखने से गांजा जैसा मादक पदार्थ का होना पाये जाने जिसे गवाहों के समक्ष नारकोटिक्स ड्रग डिटेक्शन
किट से चेक करने पर मादक द्रव्य गांजा पाया जाने पर बरामद मादक पदार्थ गांजा का तौल कार्यवाही हेतु आर. 607 राजेन्द्र गायकवाड़ को तौलकर्ता लाने भेजा था जो अपने साथ मोहम्मद मेमन पिता हारूफ मेमन उम्र 57 साल साकिन मैनपुरखुर्द थाना मैनपुर के साथ इलेक्ट्रानिक तराजू ले कर मौके पर उपस्थित आये तौलकर्ता मोहम्मद हनीफ मेमन द्वारा लाये गये इलेक्ट्रॉनिक तराजू का भौतिक सत्यापन गवाहों के समक्ष कराया गया जो सही होना पाया गया संदेही साहिद अली से बरामद एक बैगनी रंग के चैग जिसमें अंग्रेजी में गुडलक लिखा हुआ जिसके अन्दर खाखी रंग के प्लास्टिक टेप से लिप्टा हुआ 02 पैकेट में 05-05 किलोग्राम कुल 10 किलो ग्राम वजन का होना पाया गया तथा शिवचंद यादव से एक काला रंग के बैग जिसमें अंग्रेजी में priority लिखा है जिसके अन्दर खाखी रंग के प्लास्टिक टेप से लिप्ता हुआ 01 पैकेट में 13 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। साहिल अली तथा शिवचंद को उक्त बरामद मादक पदार्थ गांजा रखने खरीदी विक्री करने एवं परिवहन करने वैध कागजात पेश करने धारा 94 बीएनएसएस का नोटिश दिया जो अपने पास रखे मादक पदार्थ गांजा के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी वैधानिक कागजात नही होना बताये। संदेहीयों व मोटर सायकल के चालकों का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का घटित होना पाये जाने से संदेही 1. साहिद अली से जप्त एक बैगनी रंग के बैग जिसमें अंग्रेजी में गुडलक लिखा हुआ जिसके अन्दर खाखी रंग के प्लास्टिक टेप से लिप्टा हुआ 02 पैकेट में 05-05 किलो कुल 10 किलो ग्राम 01 लाख रूपये, का मादक पदार्थ गांजा। तथा एक ऐप्पल कंपनी का आई फोन सफेद रंग का किमती 20000/रु कुल जुमला 120000/रु, 2. रोहित सोनकर से जप्त एक काला रंग का टीव्हीएस रायडर मोटर सायकल क्रमांक युपी 65 एफएफ 4913 किमती 60000/रु, एवं एक वियों कंपनी का काला रंग का टज स्क्रीन मोचाईल किमती 10000/रु कुल जुमला 70000/रु, 3. शिवचंद यादव से जप्त एक काला रंग के बैग जिसमें अंग्रेजी में priority लिखा है जिसके अन्दर खाखी रंग के प्लास्टिक टेप से लिप्ता हुआ 01 पैकेट 13 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 130000/रु तथा एक ओप्पो कंपनी का ग्रे कलर का टच स्क्रीन मोबाईल किमती 15000/रु कुल जुमला 145000/रु, 4. ज्ञानचंद गौतम से जप्त एक एक काला रंग का सोल्ड टीव्हीएस रायडर मोटर सायकल किमती 80000/रु तथा एक इनफिनीक्स कंपनी का लाईट ग्रीन टच स्क्रीन मोबाइल किमती 5000/रु कुल जुमला 85000/रु, कुल मादक पदार्थ गांजा 23 किलोग्राम किमती 230000/रु कुल जुमला 420000/रु को समक्ष गवाहन के संदेहियानों से मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर शीलबंद किया गया। आरोपीयान (1) साहिद अली पिता इस्तायाक अली उम्र 22 साल साकिन बरौली थाना टिकरारा जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश, (2) रोहित सोनकर पिता राजेन्द्र सोनकर उम्र 18 साल साकिन रोनाकला, थाना चोलापुर, जिला वाराणसी उत्तर प्रदेश (3) शिवचंद यादव पिता केदार नाथ यादव उम्र 24 साल साकिन जमुआ थाना सिकवारा जिला जौनपुर (उ.प्र.) (4) ज्ञानचंद गौतम पिता राजकुमार गौतम उम्र 21 साल साकिन परसर थाना मरिअहू जौनपुर उत्तर प्रदेश के विरूद्ध प्रर्याप्त सबूत पाये जाने से गिरफतारी का कारण बताते हुये मुताबिक गिरफतारी पत्रक के विधिवत् गिरफतार गिरफतारी की सूचना परिजनों को जरिये आर/एम व मोवाईल से दिया गया ना परिजनो को जरिये आर.एम. से दिया जाकर ज्युडिशियल रिमाण्ड में भेजा गया।
उक्त कार्यावाही में निरी. शिवशंकर हुर्रा, सउनि जोहन राम ध्रुव, प्रआर 508 हरिश्चंद्र ध्रवु, आर. कोमल धृतलहरे, प्रवीण वर्मा, कृष्णानंद यादव, मनीष चेलकर राजेन्द्र गायकवाड़, मोती भुआर्य की सराहनीय भूमिका रही।