Kanker. कांकेर। विश्व खाद्य कार्यक्रम अंतर्गत खाद्य नागरिक आपूर्ति, समाज कल्याण विभाग कल्याण फाउंडेशन के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा फोर्टीफाइड राइस वितरण के प्रचार-प्रसार हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। यह नाटक हल्बी, छत्तीसगढ़ी बोली भाषा में कलाकारों द्वारा कांकेर और चारामा ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों में प्रस्तुत किया गया। नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से यह बताया गया कि कुछ समय से राशन दुकानों और
आंगनबाड़ी
केंद्रों द्वारा वितरित किए जा रहे चावल में फोर्टिफाइड चावल मिक्स रहता है, जिसे लोग प्लास्टिक का चावल समझते हैं, जबकि यह प्लास्टिक का चावल नहीं है। फोटिफाइड चावल में विटामिन बी12, आयरन और फोलिक एसिड को मिश्रित किया गया चावल है, जिससे खून की कमी के साथ-साथ नस नाड़ियों को भी लाभ मिलता है। चावल को पानी में धोते समय यह ऊपर आ जाता है तथा यह प्लास्टिक की तरह भी दिखता है, पर यह प्लास्टिक नहीं होता यही जानकारी ग्रामीणों तक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पहुंचाई जा रही है।