रायपुर। राजधानी रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र के शराब दुकान के पास लूट के मामले में पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में गगन जाटव मध्यप्रदेश निवासी और प्रमोद डहरिया, गुलशन डहरिया राखी थाना क्षेत्र के ग्राम भेलवाडीह के रहने वाले बताये गए है।
जानकारी के अनुसार, अभनपुर थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व शराब दुकान के पास एक लूट हुई थी जिसमें प्रार्थी से आरोपियों ने चाकू दिखाकर एक बाइक मोबाइल और नगदी की लूट की थी। इस मामले में अभनपुर थाने में पदस्थ प्रशिक्षु आईपीएस अभिषेक चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय आरोपी सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से लूट के समान सहित एक और बाइक जब्त हुई है जो की रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी। आरोपियों के पास से जब्त सामान की कुल कीमत करीब 180000 रुपए बताई गई है। आरोपियों में गगन जाटव मध्यप्रदेश निवासी और प्रमोद डहरिया, गुलशन डहरिया राखी थाना क्षेत्र के ग्राम भेलवाडीह के रहने वाले बताये गए है।