Raipur. रायपुर। शिवनाथ एक्सप्रेस (18240) में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है, जिसमें लगभग 70 लाख रुपये की ज्वेलरी और नगद राशि चोरी होने की सूचना है। यह घटना गोंदिया से दुर्ग के बीच यात्रा के दौरान हुई। इस वारदात की जानकारी मिलते ही आरपीएफ के उच्च अधिकारी तुरंत हरकत में आए और दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।
घटना में पीड़ित महिला यात्री हिना दिनेशभाई पटेल अपने पति के साथ एसए1 कोच की सीट नंबर 19-21 पर
यात्रा
कर रही थीं। डोंगरगढ़ के पास जब उन्होंने अपना पर्स जांचा, तो वह गायब मिला। सूत्रों के अनुसार, चोरी गए पर्स में दो डायमंड सेट, चार अंगूठियां और 45,000 रुपये नगद रखे हुए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए गोंदिया से एक विशेष जांच टीम को मामले की छानबीन के लिए तैनात किया गया है। आरपीएफ की टीम यात्रियों से पूछताछ कर रही है और संदिग्धों की पहचान के लिए स्टेशन और ट्रेन में लगे कैमरों की मदद ली जा रही है।