रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका बिलासपुर के लखीराम ऑडिटोरियम में आयोजित मध्यदेशीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। इस अवसर पर समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया।
राज्यपाल ने कहा कि महासभा ने व्यापार के साथ-साथ समाज सेवा के कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभाई है। उनका सेवाभाव सभी के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि इस पर विचार करना चाहिए कि मैंने समाज के लिए क्या किया! न कि इस पर कि समाज ने मुझे क्या दिया।
इसके अतिरिक्त राज्यपाल ने एक पेड़ मॉं के नाम अभियान के अंतर्गत सभी से सहभागिता की अपील की और टीबी मरीजों के पोषण आहार के लिए सहायता करने का भी अनुरोध किया।सम्मेलन की अध्यक्षता समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.विमल कुमार गुप्ता ने की। इस दौरान विधायक अमर अग्रवाल भी उपस्थित थे।