रायगढ़। 4 तोला सोने का पुस्तैनी हार घर से चोरी हो गया। व्यापारी ने इसकी शिकायत थाने में की है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, गौरीशंकर मंदिर इलाके में रहने वाले कपड़ा व्यापारी सौरभ अग्रवाल (35) अपने परिवार के साथ 22 मई को शादी में गए थे। देर रात घर लौटे। उसकी पत्नी अपने पहने हुए सोने के जेवरात को निकालकर अलमारी में रखे, तो 4 तोले का पुस्तैनी सोने का हार अलमारी में रखा था।
इसके बाद 28 मई को अलमारी खोलने पर भी जेवरात सुरक्षित था, लेकिन 2 जून की दोपहर में जब बाकी जेवरात को अलमारी के लॉकर में रखने के लिए खोला, तो पुस्तैनी हार नहीं था। अभी के हिसाब के इसकी कीमत करीब 4 लाख रुपए है।
परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। लेकिन कुछ भी जानकारी नहीं मिलने पर सौरभ अग्रवाल ने 14 जून को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305-BNS, 331(4)-BNS के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।