Raipur. रायपुर। लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल से आज छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न निगमों के नवनियुक्त अध्यक्षों ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन (नागरिक आपूर्ति) के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव एवं खनिज विकास निगम के अध्यक्ष सौरभ सिंह उपस्थित रहे।
सभी अध्यक्षों ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल को मिठाई खिलाकर उन्हें नवीन दायित्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस सौजन्य भेंट के दौरान आपसी संवाद और समन्वय की भावना भी देखने को मिली। सांसद श्री अग्रवाल ने आशा व्यक्त की कि सभी अध्यक्षगण अपने-अपने विभागों में पारदर्शिता, जनहित और ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे और छत्तीसगढ़ राज्य के विकास को नई दिशा देंगे। यह मुलाकात राज्य की विकास यात्रा में समन्वय और सहयोग की भावना को और भी प्रगाढ़ करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है।