Raipur. रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के नक्सल उन्मूलन अभियान पर विश्वास जताने के बाद प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में तेजी आई है। दिसंबर 2023 में भाजपा सरकार के गठन के बाद से ही नक्सलियों पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है, जिससे अब नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में राज्य सरकार ने नक्सलवाद के स्थायी समाधान के लिए नवीन आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति – 2025 को लागू किया है।
इस नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के पुनर्वास पर विशेष जोर दिया गया है, जिससे वे मुख्यधारा में लौटकर समाज के विकास में योगदान दे सकें। राज्य सरकार ने 31 मार्च 2026 तक प्रदेश और देश से नक्सलवाद के पूर्ण खात्मे का संकल्प लिया है। इस ऐतिहासिक अभियान में सहयोग देने वाले सुरक्षाबल के जवानों को सरकार ने विशेष रूप से सम्मानित किया है।छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे की ओर बड़ा कदम, नई पुनर्वास नीति लागूछत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे की ओर बड़ा कदम, नई पुनर्वास नीति लागू