रायपुर। मंदिर हसौद स्थित गैलेक्सी न्यू फेस 2 कॉलोनी में लाखों की चोरी की घटना सामने आई है। गरियाबंद में पदस्थ महिला व्याख्याता सत्यभामा वर्मा के मकान नंबर 176 में चोरों ने ताला और अलमारी तोड़कर चोरी को अंजाम दिया।
होली के मौके पर सत्यभामा वर्मा अपने परिवार सहित तिल्दा के सिलयारी स्थित गृह ग्राम गई हुई थीं। होली के दो दिन बाद जब वे लौटीं, तो उन्होंने चोरी का पता चला। चोरों ने 30,000 रुपये नकद और सोने के आभूषण चुरा लिए, जिनकी कुल कीमत लगभग 5 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। यह मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
बहरहाल पुलिस ने अज्ञात चोरो की पतासाजी शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे है साथ ही पुराने अपराधियों से भी इस मामले में कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही मामले को सुलझा लेने का दावा किया है।