CG NEWS: नई पेंशन स्कीम के विरोध में रेलकर्मी, किया भूख हड़ताल... |
CGTOP36छत्तीसगढ़राज्य

CG NEWS: नई पेंशन स्कीम के विरोध में रेलकर्मी, किया भूख हड़ताल…

बचेली : बचेली ईस्ट कोस्ट रेलवे श्रमिक यूनियन के ब्रांच के रेल्वे कर्मियों ने केंद्र सरकार की नई पेंशन नीति के खिलाफ भूख हड़ताल किया। 10 जनवरी, बुधवार को बचेली लोको लॉबी के समक्ष एनपीएस के विरोध में और पुरानी पेंशन (ओपीएस) लागु करने को लेकर प्रदर्शन किया गया। कर्मियों ने अपनी मांग के समर्थन में नारे बाजी की।

READ MORE- 22 जनवरी को एक दिया कौशल्या के राम और छत्तीसगढ़ के भांचा प्रभु श्रीराम के नाम जलाएं- MLA रेणुका सिंह

कर्मियों ने बताया कि आज का हड़ताल मुख्य उद्देश्य ओपीएस को लाने का है। पेंशन सिस्टम में हमें भेदभाव झेलना पड़ रहा है सांसदों को ओपीएस में लिया जा रहा जबकि हम जो दिन रात मेहनत कर रहे उन्हें एनपीएस में लिया जा रहा है। इसे लेकर प्रदेश से लेकर केंद्र स्तर तक आंदोलन किये जा रहे है।

एनपीएस के आने से रिटायरमेंट के बाद चंद पैसो के लिए परेशानी झेलनी पड़ेगी। हमारी मांग है कि हमें ओपीएस की श्रेणी में लाया जाये ताकि हम खुशहाल जिंदगी जी सके। इन हड़ताल में शामिल में कर्मियों में असिस्टेंट ब्रांच सेक्रेटरी एस्एनराव, किरदुल ब्रांच सेक्रेटरी एस जय देव, आर के वर्मा, ओ पी विजय, पप्पू कुमार, एनसी दास, पीदल्ली नायडू, मुकेश कुमार, एके राय व अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button