बाजार से मिलावटी सेरेलक खरीदने से अच्छा घर पर इस तरह खुद ही बनाएं, रखें अपने बच्चे के स्वास्थ्य का ध्यान |
Breaking Newsलाइफस्टाइल

बाजार से मिलावटी सेरेलक खरीदने से अच्छा घर पर इस तरह खुद ही बनाएं, रखें अपने बच्चे के स्वास्थ्य का ध्यान

म‍िलावटी सेरेलेक शिशु को खिलाने से अच्‍छा है क‍ि आप घर पर ही बच्‍चों के ल‍िए इसे घर पर तैयार करें। हम आपकी मदद के ल‍िए यहां दो रेसिपीज बता र‍हे हैं-

मखाने और मुरमुरे का सेरेलेक

आप घर पर 6 माह से अधिक शिशु के ल‍िए घर पर ही सेरेलैक तैयार कर सकते हैं।

होममेड सेरेलेक बनाने के ल‍िए सामग्री

इन चीजों को होती है आवश्‍यकता

– एक कटोरी पोहा

– एक कटोरी मखाना

– एक कप मुरमुरे

बनाने का तरीका (How to Make Cerelac at Home)

एक पैन में इन सबको को एक साथ अच्‍छे से सेंक लें।

सेंकने के बाद सबको एक साथ पीसकर पाउडर तैयार कर लें और उसे एयरटाइट जार में स्‍टोर कर लें।

बेबी को खिलाने के समय एक कप गुनगुने पानी में म‍िलाकर दो चम्मच सेरेलेक पाउडर को अच्‍छे से हिलाकर मिलाएं और बेबी को खिलाएं।

मखाने वाले सेरेलेक खाने के फायदे

मखाने में प्रोटीन, कैल्शियम और फाइबर खूब शाम‍िल होता है। यह हड्डियों को मजबूत बनाता हैं और स्वस्थ पाचन तंत्र के विकास को बढ़ावा देती है। पोहा में भरपूर मात्रा में आयरन होता है, जो शुरुआती स्‍तर में बच्चों के शरीर में हीमोग्‍लोबिन का स्‍तर अच्‍छा बनाता है। मुरमुरे में खूब फाइबर होता है जो कब्‍ज की समस्‍या से राहत द‍िलाता है।

दाल और चावल का सेरेलेक

दाल और चावल से बना सेरेलक भी बच्‍चों की ग्रोथ के ल‍िए अच्‍छा माना जाता है। इसे बनाना बहुत ही आसान होता है।

सामग्री

– 1 कप चावल,

– 2 बड़े चम्मच मूंग की दाल,

– 2 बड़े चम्मच

– 2 बड़े चम्मच अरहर की दाल

– 8 से 10 बादाम

बनाने का तरीका (Home made Cerelac Recipe)

सेरेलेक बनाने के लिए सबसे पहले सभी चीजों को एक बड़े से बर्तन में डालकर 2 से 3 बार साफ पानी से धो लें। इसके बाद सूती कपड़े से पानी को निचोड़कर सुखा लें। अच्‍छी तरह सुखाने के बाद इन्‍हें स्‍टोव पर सेंक लें। ठंडा होने पर ग्रांइडर में पीसकर पाउडर बना लें। बेबी को खिलाते हुए गुनगुने पानी में म‍िलाकर खिलाएं।

फायदे

चावल में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, कैल्शियम, और बी-विटामिन होता है, जो बच्‍चों की हाइट को बढ़ाता मसल्‍स स्‍ट्रॉन्‍ग बनाता है। दाल में फोलेट, आयरन और मैग्नीशियम पाया जाता है जो खून की कमी नहीं होती है। इसमें मौजूद फाइबर पेट साफ रखता है।

Related Articles

Back to top button