छत्तीसगढ़

आकाशीय बिजली की चपेट में आए पिता और पुत्री, बच्ची की मौत, पिता की हालत गंभीर.. – INH24


गरियाबंद। जिले के लदरा ग्राम में एक बार फिर आकाशीय बिजली ने कहर ढाया है. यहां आकाशीय बिजली गिरने से 6 साल की एक बच्ची की मौत हो गई है, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि तीन दिन के भीतर गांव में ये दूसरी घटना है. इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. घटना देवभोग थाना क्षेत्र की है.बताया जा रहा है कि दोपहर का भोजन करने के बाद घर के बाहर बैठे पिता-पुत्री आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए।

आनन -फानन में परिजनों ने दोनों को देवभोग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने 6 साल की आरती सोम को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल उसके पिता छबिराम का इलाज जारी है. डॉ. प्रकाश साहू ने बताया कि छबिराम के कमर के नीचे का हिस्सा काम करना बंद कर दिया था. प्राथमिक उपचार के बाद ठीक हो गया है. वहीं उनकी बेटी आरती की मौत हो चुकी थी. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।



Source link

Related Articles

Back to top button