American Wrestler Hulk Hogan: अमेरिकन पहलवान हल्क होगन का 71 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया. 1980-90 के दशक में WWE को पूरी दुनिया में पहचान दिलाने वाले हल्क होगन ने रिंग और मनोरंजन जगत दोनों में जबरदस्त पहचान बनाई. वे ‘हल्कमेनिया’ के प्रतीक थे और 2005 में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए. फ्लोरिडा स्थित अपने क्लियरवॉटर घर पर हल्क होगन ने आखिरी सांस ली. हल्क हेगन 71 वर्ष के थे और उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थीं.
BREAKING: American wrestler Hulk Hogan has died at age 71 – TMZ
— BNO News (@BNONews) July 24, 2025
(

