New Delhi/Raipur. नई दिल्ली/रायपुर। अमित शाह, छत्तीसगढ़ दौरा, आकाश विग, भाजपा नेता, स्वामी विवेकानंद विमानतल, दिल्ली रवाना, केंद्रीय गृह मंत्री, संगठनात्मक मजबूती, कानून व्यवस्था, सुरक्षा नीति, Amit Shah, Chhattisgarh visit, Akash Vig, BJP leader, Swami Vivekananda Airport, Delhi departure, Home Minister, organisational strength, law and order, security policy
श्री शाह ने अपने प्रवास के दौरान नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा, सहकारिता आंदोलन को गति देने और
प्रशासनिक
दक्षता के मुद्दों पर महत्वपूर्ण बैठकें लीं। उन्होंने सुरक्षा बलों के जवानों से मुलाकात कर उनकी सराहना की और विकास के विभिन्न क्षेत्रों की प्रगति का भी जायजा लिया। श्री शाह की इस यात्रा को प्रदेश के लिए रणनीतिक और संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आकाश विग की यह मुलाकात उसी संदर्भ में राजनीतिक रूप से अहम मानी जा रही है।
