
Why No Stars on MI Jersey for IPL 2025? इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस ने अब तक पांच बार खिताब अपने नाम किया है. 2008 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में ट्रॉफी जीती है. यह रिकॉर्ड सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स ने ही बराबर किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) तीन बार आईपीएल जीतने के साथ तीसरे नंबर पर आती है. लेकिन एक बात जो फैंस को हमेशा चौंकाती है वो ये कि बाकी टीमों की तरह मुंबई इंडियंस की जर्सी पर उनकी जीत के प्रतीक के रूप में कोई स्टार नहीं दिखाई देता. यह भी पढ़ें: पर्यावरण बचाने के लिए BCCI की खास मुहीम! इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में हर डॉट बॉल पर लगाए जाते हैं इतने पेड़? KKR ने कर दिया सबकुछ साफ
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स अपनी पीली जर्सी पर पांच चमकते हुए स्टार्स के जरिए अपने खिताबों को दिखाती है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी अपनी जर्सी पर तीन गोल्डन स्टार्स के अलावा इस बार अपनी स्लीव पर गोल्डन IPL लोगो लगाकर एक नया ट्रेंड सेट किया है. लेकिन मुंबई इंडियंस, जिन्होंने सबसे पहले पांच खिताब जीते थे, वे अपनी जर्सी पर एक भी स्टार नहीं लगाते.
मुंबई इंडियंस की जर्सी पर क्यों नहीं होते स्टार?
Mumbai Indians keep stars in their Jersey & not stars on their Jersey pic.twitter.com/noyGOk7l6z
— Mumbai Indians FC (@MIPaltanFamily) March 11, 2025
IPL 2025 में हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस अपनी ट्रेडिशनल ब्लू और गोल्डन स्ट्राइप्स वाली जर्सी में ही नजर आ रही है. मगर इसमें किसी भी तरह का कोई स्टार नहीं है जो उनके पांच खिताबों को दिखाए. इसका एक दिलचस्प कारण सोशल मीडिया पर मौजूद मुंबई इंडियंस के फैन पेज Mumbai Indians FC (जिसके 57,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं) ने बताया है. उनके अनुसार, मुंबई इंडियंस “जर्सी पर स्टार” नहीं बल्कि “जर्सी में स्टार्स” रखने में यकीन रखती है. यानी उनकी टीम में पहले से ही ऐसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं जैसे रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह, जो किसी भी स्टार सिम्बल से कहीं ज्यादा प्रभावशाली हैं.
यह भी समझना जरूरी है कि IPL में किसी टीम के लिए अपनी जर्सी पर स्टार लगाना कोई अनिवार्य नियम नहीं है. यह पूरी तरह टीम की मर्जी पर निर्भर करता है. चेन्नई और कोलकाता जहां स्टार दिखाने को प्राथमिकता देती हैं, वहीं मुंबई इंडियंस अलग तरीकों से जैसे सोशल मीडिया कैंपेन, विज्ञापन, और ऑफिशियल मर्चेंडाइज़िंग के जरिए अपनी सफलता को दर्शाते हैं.