
India National Cricket Team vs Australia National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का पहला सेमीफाइनल 04 मार्च(मंगलवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके चलते टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करेगी, ऑस्ट्रेलिया ने टीम में दो बदलाव किया है. मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली, स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर संघा को मौका मिला हैं. टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया हैं. मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी काली पट्टी बांधे नजर आए. यह काली पट्टी भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी पद्माकर शिवलकर के निधन पर श्रद्धांजलि स्वरूप पहनी गई है.
काली पट्टी बांधकर क्यों खेल रही टीम इंडिया
In honour of the late Shri Padmakar Shivalkar, Team India is wearing black armbands today.
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
कौन थे पद्माकर शिवलकर?
बाएं हाथ के स्पिनर पद्माकर शिवलकर भारतीय घरेलू क्रिकेट के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक थे. उन्होंने 124 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 589 विकेट चटकाए, और उनका औसत सिर्फ 19.69 का था. उनका सबसे यादगार प्रदर्शन 1972-73 रणजी ट्रॉफी फाइनल में आया था, जहां उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ 8/16 और 5/18 के अविश्वसनीय आंकड़े दर्ज किए और मुंबई (तब बॉम्बे) को खिताब जिताया.
बीसीसीआई ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. बोर्ड अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, “भारतीय क्रिकेट ने आज एक सच्ची प्रतिभा खो दी. पद्माकर शिवलकर का लेफ्ट आर्म स्पिन पर कमाल का नियंत्रण था और घरेलू क्रिकेट में उनका योगदान अमूल्य रहा है. मुंबई और भारतीय क्रिकेट के लिए उनका समर्पण हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.”