IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा. जिसमें मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले से करेगी. इस बीच सनराइजर्स के शुरुआती मैच से पहले हार्ड हिटर हेनरिक क्लासेन उनके कैंप में शामिल हो गए हैं. सनराइजर्स-आधारित फ्रैंचाइज़ी ने हेनरिक क्लासेन के आईपीएल 2025 में आने पर एक विशेष वीडियो साझा किया. जिसे शेयर करते हुए एक्स पर कैप्शन में लिखा,’ऑरेंज आर्मी का बाहुबली आ गया है” नीचे आप वीडियो देख सकतें हैं.
हेनरिक क्लासेन बाहुबली स्टाइल में सनराइजर्स हैदराबाद कैंप में हुए शामिल
𝐁𝐚𝐚𝐡𝐮𝐛𝐚𝐥𝐢 of #OrangeArmy has arrived 🫶💥
Heinrich Klaasen | #PlayWithFire pic.twitter.com/oZpXlkPIPq
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 18, 2025
ipl-2025-the-orange-armys-bahubali-has-arrived-joins-sunrisers-hyderabad-camp-in-the-style-of-heinrich-klaasen-watch-video