
केरल (Photo Credit: X Formerly Twitter/@BCCIDomestic)
Vidarbha Cricket Team vs Kerala Cricket Team, Ranji Trophy 2024-25 Final Day 2 Stumps Scorecard: रणजी ट्रॉफी एलीट 2024-25 का फाइनल मुकाबला विदर्भ क्रिकेट टीम बनाम केरल क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नागपुर (Nagpur) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया हैं. इस घरेलू टूर्नामेंट में विदर्भ की अगुवाई अक्षय वाडकर (Akshay Wadkar) के कंधों पर हैं. जबकि, केरल की कमान सचिन बेबी (Sachin Baby) के हाथों में हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक केरल ने 39 ओवरों में तीन विकेट खोकर 131 रन बना लिए हैं. Vidarbha vs Kerala Final Ranji Trophy 2024-25 Day 2 Live Streaming: आज रणजी ट्रॉफी फाइनल का विदर्भ और केरल के बीच दूसरे दिन का खेल, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
दूसरे दिन के खेल का स्कोरकार्ड:
Stumps on Day 2!
An exciting day’s play!
Vidarbha resumed from 254/4 & were all out for 379!
Kerala have moved to 131/3 in reply, with Aditya Sarwate (66*) & Sachin Baby (7*) at the crease. #RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank | #Final
Scorecard ▶️ https://t.co/up5GVaflpp pic.twitter.com/EziTggvZcR
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 27, 2025
पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी केरल की टीम का आगाज निराशानजक रहा और महज 14 रन के स्कोर पर टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद आदित्य सरवटे और अहमद इमरान ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 के पार ले गए. केरल की टीम अभी भी 248 रन पीछे हैं. केरल की तरफ से आदित्य सरवटे ने सबसे ज्यादा नाबाद 66 रन बनाए. आदित्य सरवटे नाबाद 66 रन और सचिन बेबी नाबाद 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
वहीं, विदर्भ की टीम को स्टार गेंदबाज दर्शन नालकंडे ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. विदर्भ की ओर से दर्शन नालकंडे ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. दर्शन नालकंडे के अलावा यश ठाकुर ने एक विकेट चटकाए.
विदर्भ की पहली पारी
फाइनल मुकाबले में केरल के कप्तान सचिन बेबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ की टीम का आगाज निराशानजक रहा और महज 23 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद दानिश मालेवार और करुण नायर ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 200 के पार ले गए. पहली पारी में विदर्भ की पूरी टीम 123.1 ओवरों में 379 रन बनाकर सिमट गई.
विदर्भ की तरफ से दानिश मालेवार ने सबसे ज्यादा 153 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान दानिश मालेवार ने 285 गेंदों पर 15 चौके और तीन छक्के लगाए. दानिश मालेवार के अलावा करुण नायर ने 86 रन बनाए.
दूसरी तरफ, केरल की टीम को स्टार गेंदबाज एमडी निधिश ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. केरल की ओर से एमडी निधिश और ईडन एप्पल ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. एमडी निधिश और ईडन एप्पल के अलावा नेदुमांकुझी तुलसी ने दो विकेट चटकाए.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
विदर्भ की पहली पारी: 379/10, 123.1 ओवर (पार्थ रेखाडे 0 रन, ध्रुव शौरी 16 रन, दर्शन नालकांडे 1 रन, दानिश मालेवार 153 रन, करुण नायर 86 रन, यश ठाकुर 25 रन, यश राठौड़ 3 रन, अक्षय वाडकर 23 रन, अक्षय कर्णेवार 12 रन, हर्ष दुबे नाबाद 12 रन और नचिकेत भुटे 32 रन.)
केरल की गेंदबाजी: (एमडी निधिश 3 विकेट, ईडन एप्पल 3 विकेट, नेदुमांकुझी तुलसी 2 विकेट और जलज सक्सैना 1 विकेट).
दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:
केरल की पहली पारी: 131/3, 39 ओवर (अक्षय चंद्रन 14 रन, रोहन कुन्नूमल 0 रन, आदित्य सरवटे नाबाद 66 रन, अहमद इमरान 37 रन, सचिन बेबी नाबाद 7 रन.)
विदर्भ की गेंदबाजी: (दर्शन नालकंडे 2 विकेट और यश ठाकुर 1 विकेट).