India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूज़ीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का फाइनल मुकाबला 09 मार्च(रविवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला गया. रोहित शर्मा के नेतृत्व भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बना और सबसे ज्यादा बार यह खिताब जीतने वाली टीम बन गई. इस जीत के साथ, टीम इंडिया ने 50 ओवर के आईसीसी टूर्नामेंट का खिताबी सूखा खत्म कर दिया. इस बीच, जश्न के दौरान एक वीडियो वायरल रहा हैं. जिसमें मोहम्मद शमी स्टेज से नीचे उतरते नजर आए, जब भारतीय खिलाड़ी चैंपियनशिप जीतने के बाद शैंपेन छिड़क रहे थे. फैंस का मानना है कि शमी ने अपने धार्मिक विश्वासों के कारण ऐसा किया. क्योकि इस्लाम में शराब प्रतिबंधित हैं.
धार्मिक मान्यताओं के कारण शैंपेन सेलिब्रेशन से दूर रहे मोहम्मद शमी
The Videopic.twitter.com/NnEtw4AXys https://t.co/YA04UmfWiR
— زماں (@Delhiite_) March 9, 2025
mohammad-shamis-simplicity-in-champions-trophy-celebrations-stayed-away-from-champagne-celebrations-due-to-religious-beliefs