
Shubman Gill (Photo: @gujarat_titans)
Gujarat Titans vs Mumbai Indians IPL 2025: टाटा आईपीएल 2025 (Indian Premier League 2025) का 9वां मैच आज गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में गुजरात ने मुंबई को 36 रन से हरा दिया. इसके साथ ही गुजरात ने सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. गुजरात टाइटंस की ओर से इस मैच में कप्तान शुभमन गिल की शुरुआत अच्छी हुई. लेकिन बड़ी नहीं खेल पाए. इस मैच में शुभमन गिल ने मुंबई के खिलाफ 27 गेंदों में 38 रन की पारी खेली. जिसमें चार चौके और एक छक्का लगाए. उन्होंने साईं सुदर्शन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की, लेकिन 9वें ओवर में आउट हो गए. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली.
यह भी पढें: IPL 2025: आशीष नेहरा GT बनाम MI मैच के दौरान गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ियों पर चिल्लाते हुए आए नजर, फैंस ने उन्हें कहा फुटबॉल मैनेजर, देखें वीडियो
अहमदाबाद में गिल का औसत 60.23 है
शुभमन गिल ने इस मैच में 38 रन बनाते ही अहमदाबाद में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मैदान पर कुल अब तक 1,024 रन बना लिए हैं. जिसमें उनका औसत 60.23 है. उन्होंने तीन शतक और 4 अर्द्धशतक भी लगाए हैं. गिल ने इस मैदान पर यह कारनामा बस 20 मैचों में किया है. इस दौरान उन्होंने 89 चौके और 41 छक्के लगाए हैं. जबकि गिल के बाद सुदर्शन इस मैदान पर 700 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं.
गिल के नाम अनोखा रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने आईपीएल में किसी मैदान पर 1,000 आईपीएल रन बनाने के लिए दूसरी सबसे कम पारियां खेली हैंय क्रिस गेल ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 19 पारियां खेलकर यह रिकॉर्ड बनायाू है. लेकिन अब गिल दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने अहमदाबाद में 20 पारियां पुरे किए. वहीं डेविड वार्नर तीसरे नंबर पर हैं. जिन्होंने हैदराबाद में 1,000 रन बनाने के लिए 22 पारियां खेली थीं.
MI के खिलाफ़ गिल के आंकड़े और उनके ओवरऑल IPL रिकॉर्ड
गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ 13 मैचों में 36.76 की औसत से 478 रन बनाए हैं. उनके नाम एक शतक और तीन अर्द्धशतक हैं (SR: 148.90). जबकि युवा बल्लेबाज ने 105 मैचों में 37.78 की औसत से 3,287 आईपीएल रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 20 अर्धशतक और 4 शतक ठोका है. 129 इनला बेस्ट स्कोर है.