
Rohit Sharma (Photo: X)
New Zealand National Cricket Team vs India National Cricket Team, ICC Champions Trophy, 2025 12th Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मुकाबला आज यानी 2 मार्च को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. यह ग्रुप ए का आखिरी मुकाबला था. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला गया. दोनों टीमों का चैंपियंस ट्रॉफी में यह तीसरा मैच था. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की टीम को 44 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले अपने नाम किए. इस जीत के साथ टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर फिनिश की हैं. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं. जबकि, न्यूजीलैंड की कमान मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner) के कंधों पर हैं. ये दोनों ही टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहले ही पहुंच गई हैं. Champions Trophy 2025 Semi Final: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी टीम इंडिया, इस दिन खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला
ग्रुप ए में मौजूद टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की. टीम इंडिया के अलावा न्यूजीलैंड की टीम भी ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम है. इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में टीम इंडिया ने छठी बार सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई हैं.
आईसीसी टूर्नामेंट में बतौर कप्तान कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का प्रदर्शन
आईसीसी टूर्नामेंटों में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का कद बढ़ता जा रहा है. महज चार वर्षों में रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को 25 बार जीत दिलाई है. रोहित शर्मा ने साल 2021 में विराट कोहली से कमान संभाली. तब से लेकर अभी तक रोहित शर्मा ने चार आईसीसी टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी की है.
टीम इंडिया को रोहित शर्मा ने साल 2024 में दूसरी बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीत दिलाने में सफल रहे. रोहित शर्मा घरेलू मैदान पर वनडे वर्ल्ड कप जीतने के काफी करीब थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में पार्टी खराब कर दी. रोहित शर्मा ने पिछले 22 आईसीसी मुकाबलों में टीम इंडिया को 21 में जीत दिलाई हैं. महज एक मैच रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया हारी हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का प्रदर्शन
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी में अबतक कुल 13 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 13 पारियों में 49.27 की औसत के साथ 557 रन बनाए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा के बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं. रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 123 रन रहा है.
कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का वनडे करियर
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में 271 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 263 पारियों में 48.88 की औसत से 11,064 रन बनाए हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के बल्ले से 32 शतक और 57 अर्धशतक निकले हैं. रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन रहा है.