
India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई(बुधवार) से बर्मिंघम(Birmingham ) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड(Edgbaston) में खेला जा रहा हैं. जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है. जडेजा अब WTC इतिहास में 2000 से अधिक रन बनाने और 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के दौरान अपने बेहतरीन प्रदर्शन से हासिल किया.
एजबेस्टन टेस्ट में किया ऐतिहासिक प्रदर्शन
दूसरे टेस्ट की पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने 137 गेंदों में शानदार 89 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल था. इस दौरान उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ एक बेहद अहम साझेदारी भी की. गिल ने 269 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली, वहीं जडेजा ने दूसरे छोर से मजबूती बनाए रखी और टीम को बड़े स्कोर की ओर पहुंचाया.
रवींद्र जडेजा के WTC में आंकड़े
रवींद्र जडेजा ने अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में:
-
- 2,010 रन बनाए हैं (61 पारियों में)
-
- 132 विकेट चटकाए हैं (75 पारियों में)
यह आंकड़े उन्हें इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे सफल ऑलराउंडर साबित करते हैं. वर्तमान में वह टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 ऑलराउंडर भी हैं और इस उपलब्धि ने उनकी स्थिति को और मजबूत कर दिया है.
पहले खिलाड़ी बने, इतिहास में दर्ज हुआ नाम
WTC की शुरुआत 2019 में हुई थी और तब से अब तक कोई भी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में 2000 रन और 100 विकेट का डबल नहीं कर पाया था. जडेजा ने यह दुर्लभ कारनामा करके क्रिकेट इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करवा लिया है. यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि जडेजा ने केवल गेंद से नहीं, बल्कि बल्ले से भी लगातार टीम इंडिया को योगदान दिया है. एक समय उन्हें सिर्फ स्पिन गेंदबाज माना जाता था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने खुद को एक भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में भी स्थापित किया है.